🔳 गांव में हुई घटना से पूरे क्षेत्र में मचा हड़कंप
🔳 स्वजनों ने उपचार के लिए पहुंचाया गरमपानी अस्पताल
🔳 प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर
🔳 डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में किया जा रहा उपचार
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]]]]]
समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के सौला गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य के जहरीले पदार्थ का सेवन कर लेने से हड़कंप मच गया। स्वजन आनन फानन में उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचे। जहां से उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य की हालत नाज़ुक बनी हुई है।
सौला क्षेत्र से बीडीसी सदस्य देवेंद्र कुमार ने बीती शाम अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। ज़हरीले पदार्थ की दुर्गंध से स्वजनों सख्ते में आ गए। जानकारी जुटाने पर किटनाशक का सेवन किए जाने की पुष्टि होने पर स्वजन निजी वाहन की मदद से देवेंद्र को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें चिकित्सकों ने हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। स्वजनों के अनुसार देवेंद्र डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। देवेंद्र ने जहरीले पदार्थ का सेवन क्यों किया इसका कुछ कारण पता नहीं चल सका है।