🔳आरटीआई कार्यकर्ता ने सीएम को भेजा ज्ञापन
🔳विभिन्न समस्याओं की ओर ध्यान खींच समाधान की उठाई मांग
🔳पानी, बिजली, चौपट होती खेती तथा जंगलों को हो रहे नुकसान पर जताई चिंता
🔳विभागीय अधिकारियों पर लगाया गांवों की उपेक्षा का आरोप
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

कोसी घाटी के गांवों में समस्याओं का अंबार लग चुका है बावजूद समाधान को ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। आरटीआई कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज बिंदुवार समस्याओं की ओर ध्यान खींच समाधान की मांग उठाई है। आरोप लगाया की कई बार विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के समाधान को कहा जा चुका है बावजूद कोई सुध नहीं ली जा रही।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को धनियाकोट निवासी आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने एसडीएम कोश्या कुटोली के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में बिजली आपूर्ति आए दिन प्रभावित होने से ग्रामीण परेशान हैं। कई पंपिंग पेयजल योजनाओं से समुचित पेयजल आपूर्ति भी न होने ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। लकड़ी टाल में शवदाह के लिए सही लकड़ियां उपलब्ध नहीं कराई जा रही। एक के बाद एक जंगल आग से स्वाहा होते जा रहे हैं। बाजार क्षेत्रों में आवारा गौवंशीय पशु परेशानी बन चुके हैं बावजूद अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। मौसम व जंगली जानवर व बंदरों के आंतक से गांवों में खेती-बाड़ी चौपट होती जा रही है। किसानों को मुआवजे की मांग उठने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। आरटीआई कार्यकर्ता ने अधिकारियों पर गांवों की उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया। सीएम से समस्याओं के समाधान को विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जाने की मांग उठाई। बताया है की यदि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो फिर गांवों के बाशिंदे आंदोलन को विवश हो जाएंगे।