🔳 बेतालघाट के पंचायत प्रतिनिधियों ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री को भेजा ज्ञापन
🔳 महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद बदहाली का दिया हवाला
🔳 पर्यटकों व श्रदालुओं को सुगम यातायात की सुविधा की उठाई मांग
🔳 सड़क के बेहतर होने पर पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने की जताई उम्मीद
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
भुजान से बेतालघाट होते हुए रामनगर को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग पर हाटमिक्स किए जाने तथा मोटर मार्ग को दुरुस्त करने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन भेजा है। बताया है की जिम कॉर्बेट पार्क तथा कैंची धाम को आवाजाही करने वाले पर्यटक व श्रद्धालु इस मार्ग का इस्तेमाल भी करते हैं पर सड़क के बदहाल होने से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है।
बेतालघाट क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने रामनगर से बेतालघाट होते हुए रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग की मरम्मत की पुरजोर मांग उठाई है। केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन भेजकर डामरीकरण व मरम्मत की मांग उठाई है। पंचायत प्रतिनिधियों ने ज्ञापन के माध्यम से कहा है की अधिकांश पर्यटक व श्रद्धालु कैंची धाम तथा सुप्रसिद्ध जिम कॉर्बेट पार्क को रामनगर – घुघुतियाधार – भुजान मोटर मार्ग से आवाजाही करते हैं। कोसी घाटी के बाशिंदे भी रामनगर से रसद व अन्य सामान के लिए इसी मोटर मार्ग पर निर्भर है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए रामनगर व काशीपुर तथा अन्य शहरी क्षेत्रों के लिए इसी रोड से आवाजाही की जाती है। महत्वपूर्ण सड़क होने के बावजूद हालात बद से बद्तर है। जगह जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। पंचायत प्रतिनिधियों ने केंद्रीय मंत्री से सड़क के सुधारीकरण को समुचित बजट उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है ताकि आवाजाही सुगम हो सके। ज्ञापन में जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्या, ग्राम प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी, प्रधान तिवाड़ी गांव रोहित तिवारी, प्रधान अमेल पूजा फुलारा, घंघरेठी कुंदन नेगी, बीडीसी महेंद्र आर्या, प्रधान मंजू देवी समेत तमाम गांवों के प्रधानों के हस्ताक्षर हैं।