🔳 पूर्व केंद्रीय मंत्री को ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने सौंपा ज्ञापन
🔳 सड़क के बदहाल होने से बड़ी दुर्घटना का जताया अंदेशा
🔳 मेरा गांव मेरी सड़क सड़क योजना से अस्तित्व में आई थी सड़क
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से छड़ा गांव को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मोटर मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सांसद अजय भट्ट से गुहार लगाई है। गांव के बाशिंदों ने वर्षों पूर्व बनी सड़क के बदहाल से दुर्घटना का अंदेशा जताया है। सड़क को दुरुस्त किए जाने को सांसद निधी से समुचित बजट उपलब्ध कराने पर जोर दिया है।सांसद अजय भट्ट ने भी ग्रामीणों को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
हाइवे से छड़ा गांव को जोड़ने के लिए वर्षों पहले केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत मोटर मार्ग निर्माण किया गया। गांव के सड़क मार्ग से जुड़ जाने से सैकड़ों परिवार लाभान्वित भी हुए पर निर्माण के बाद से अब तक सड़क की सुध न लिए जाने से सड़क बदहाल हो चुकी है। जगह जगह दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। रात के वक्त आवाजाही खतरनाक हो गई है। सड़क की हालत में सुधार की मांग को लेकर गांव के बाशिंदों ने व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट की अगुवाई में सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपा। सड़क पर जगह जगह मंडरा रहे खतरे को टालने के लिए सांसद निधी से समुचित बजट उपलब्ध कराने की मांग उठाई है। ग्रामीणों ने बताया की सड़क से रोजाना गांव के बाशिंदे व स्कूली बच्चे आवाजाही करते हैं पर सड़क के बदहाल होने से आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री से सड़क की मरम्मत को बजट उपलब्ध कराए जाने पर जोर दिया। सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भी ग्रामीणों को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान महेंद्र सिंह बिष्ट, विक्रम सिंह बिष्ट, संजय सिंह, हीरा सिंह बिष्ट, दीवान सिंह, मनोज सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।