🔳 आरटीआई कार्यकर्ता ने ज्ञापन भेज गिनाई समस्याएं
🔳 छह करोड़ रुपये के बजट के बावजूद सिंचाई नहरों की बदहाली का उठाया मामला
🔳 जल जीवन मिशन योजना में भी लापरवाही का लगाया आरोप
🔳 बेसहारा गोवंशीय पशुओं को गौसदन भेजने की भी उठाई मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में व्याप्त समस्याओं को लेकर आरटीआई कार्यकर्ता ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन भेज समाधान की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की कई बार समस्याएं उठाए जाने के बावजूद समाधान नहीं किया जा रहा जिस कारण गांवों के वाशिंदों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने एसडीएम के माध्यम से कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को ज्ञापन भेज गांवों की समस्याओं की ओर ध्यान खिंचा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की तमाम गांवों को जोड़ने वाली सड़कें बदहाल है। बड़ी बड़ी झाड़ियों से दुर्घटना का खतरा बना हुआ है बावजूद विभागीय अधिकारी सुध नहीं ले रहे। जल जीवन मिशन योजना से कनेक्शन तो दे दिए गए हैं पर जलापूर्ति न होने से ग्रामीण खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। अस्पतालों में समुचित चिकित्सकों की तैनाती न होने से अस्पताल रेफर सेंटर में तब्दील हो चुके हैं। छह करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत होने के बावजूद चार वर्ष से सिंचाई नहरें ध्वस्त पड़े होने से गांवों में खेत बंजर होते जा रहे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता ने बाजार क्षेत्रों में बेसहारा छोड़े गए गोवंशीय पशुओं से बढ़ रहे खतरे को टालने को ठोस उपाय किए जाने पर जोर दिया है। गांवों में तेज होती शराब तस्करी तथा अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग भी उठाई है। मनरेगा योजना से गांवों के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराए जाने पर भी जोर दिया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है की लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद अनदेखी की जा रही।