🔳 भाजपा नेता व पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
🔳 संस्कृत विषय के प्रवक्ता के नैनीताल संबद्वीकरण पर जताई नाराजगी
🔳 गुलदार के मवेशियों को मार डालने पर जताई चिंता
🔳 सांसद ने दिलाया सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में गुलदार की बढ़ती घुसपैठ समेत तमाम समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष व पंचायत प्रतिनिधियों के शिष्टमंडल ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से गुलदार की घुसपैठ रोकने को पिंजरा लगवाए जाने तथा जीआइसी हल्सों कोरड़ में तैनात प्रवक्ता के नैनीताल संबद्वीकरण को तत्काल निरस्त करने की मांग उठाई है।
बेतालघाट ब्लॉक के बर्धो, कोरड़, हल्सों, थापली, खैरनी, समेत तमाम गांवों में गुलदार की आवाजाही तेज होने से दहशत बनी हुई है। आए दिन गुलदार के मवेशियों को मार डालने से पशुपालकों को भी काफि नुकसान उठाना पड़ रहा है। बेतालघाट भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह बोहरा के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने सांसद अजय भट्ट को ज्ञापन सौंप गांवों में पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाई। पूर्व मंडल अध्यक्ष दिलिप बोहरा ने लगातार बढ़ रहे खतरे को टालने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करने तथा जीआइसी हल्सों कोरड़ में तैनात संस्कृत विषय के प्रवक्ता को नैनीताल स्थित एडी कार्यालय में संबद्व किए जाने पर नाराजगी जताई। कहा की महत्वपूर्ण विषय के प्रवक्ता के संबद्वीकरण कर नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। सांसद अजय भट्ट से संबद्वीकरण तत्काल निरस्त किए जाने पर जोर दिया। सांसद ने भी सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्राम प्रधान खैरनी अखिलेश कुमार, राजेंद्र सिंह जैडा, बहादुर सिंह जलाल आदि मौजूद रहे।