🔳 प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ग्राम प्रधान संगठन ने लिया निर्णय
🔳 लगातार संघर्ष के बावजूद अनदेखी से नाराजगी
🔳 ग्राम पंचायतवार होनी है जल जीवन मिशन से संबंधित बैठकें
🔳 ग्राम प्रधानों ने भी मिलाया ब्लॉक ईकाई के सुर में सुर
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}
ग्राम प्रधान संगठन बेतालघाट ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन के तहत होने वाली बैठकों के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। प्रधान संगठन के अध्यक्ष ने पंचायत प्रतिनिधियों से गांवों में बैठकें न कराने की अपील की है। तमाम गांवों के ग्राम प्रधानों ने भी संगठन अध्यक्ष के आदेश पर सहमति व्यक्त कर दी है।
ग्राम प्रधान संगठन के बैनर तले प्रदेश ईकाई से जुड़े पदाधिकारी व तमाम पंचायत प्रतिनिधि ग्राम प्रधानों की मांगों को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है पर प्रधानों की मांगों को तवज्जो नहीं दी जा रही। लंबे संघर्ष के बावजूद मांगों की अनदेखी पर अब संगठन का पारा चढ़ गया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल ने मांगे पूरी न होने तक ग्राम पंचायतों में होने वाली जल जीवन मिशन की बैठकों में ग्राम प्रधानों से प्रतिभाग न करने का आह्वान किया है। ग्राम प्रधान संगठन बेतालघाट अध्यक्ष मनोज पडलिया के अनुसार संगठन के लगातार संघर्ष करने के बावजूद सुध न लिए जाने से अब पंचायतों में होने वाली जल जीवन मिशन की बैठकों के बहिष्कार का निर्णय लिया गया है। इसी के तहत बेतालघाट ब्लॉक की सभी पंचायतों में ग्राम प्रधान बैठकों में प्रतिभाग नहीं करेंगे। संगठन अध्यक्ष मनोज ने प्रदेश नेतृत्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष का ऐलान किया है। ग्राम प्रधान मल्ली पाली शेखर दानी ने संगठन के अध्यक्ष के निदेर्शों का पालन किए जाने पर सहमति व्यक्त की है।