🔳 कई परिवारों को पानी उपलब्ध न होने का लगाया आरोप
🔳 खुले में पाइप बिछाए जाने से महिलाएं व बुजुर्ग हो रहे चोटील
🔳 जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के धारी गांव में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। जल जीवन मिशन योजना से कई परिवारों को पेयजल उपलब्ध न हो पाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। योजना के पाइप खुले में बिछाए जाने पर रोष जताया। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।
गुरुवार को गांव में हुई बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान दीप चंद्र की। गांव की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा की करोड़ों रुपये की योजना से गांव को पेयजल उपलब्ध करानी वाली पेयजल योजना से कई परिवारों को आज तक पेयजल नहीं मिल पा रहा है। बूंद पानी के लिए दूर दराज रुख करना मजबूरी बन चुका है। वक्ताओं ने आरोप लगाया की योजना के पाइप भी गांव में नियमों के विपरित खुले में बिछाए गए हैं। की बार पाइपों को जमीन के अंदर बिछाए जाने की मांग उठाई जा चुकी है बावजूद सुध नही ली जा रही। खुले पाइपों में उलझकर महिलाएं व बच्चे चोटील तक हो रहे हैं पर अधिकारी अनजान बने हुए हैं। सर्वसम्मति से तय हुआ की यदि जल्द व्यवस्था दुरुस्त नहीं की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार कर दी जाएगी। इस दौरान पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन सिंह जंतवाल, हीरा सिंह, दीवान सिंह, भूपाल राम, दीपक सिंह, पुष्कर सिंह, कीर्ती सिंह, पंकज सिंह, कैलाश सिंह आदि मौजूद रहे।