🔳 आपूर्ति ठप होने से गांव के बाशिंदे व स्कूली बच्चे परेशान
🔳 पेयजल लाइन में कचरा व मिट्टी डाल आपूर्ति की जा रही बाधित
🔳 कार्रवाई न होने से अराजक तत्वों के हौसले बुलंद
🔳 ग्रामीणों ने फिर दोहराई कार्रवाई की मांग
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में पेयजल संकट गहराने से हाहाकार मचा हुआ है। पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को बूंद बूंद पानी के लिए दूरदराज स्थित प्राकृतिक जल स्रोतों की ओर रुख करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है की अराजक तत्व आए दिन पेयजल आपूर्ति ठप कर दे रहे हैं। कार्रवाई की मांग उठाए जाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही।
बेतालघाट ब्लॉक के माजकोट, पनौराकोट गांव तथा राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट व राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्लाकोट को धूरापातल स्थित प्राकृतिक जल स्रोत से बनी पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। बीते सप्ताह भर से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी हुई है स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है की आए दिन योजना के पाइपों में कचरा डाल आपूर्ति ठप कर दी जा रही है। पूर्व में भी कई बार योजना के पाइपों में मिट्टी डाल पेयजल आपूर्ति प्रभावित की जा चुकी है। पेयजल व्यवस्था चरमराने से सैकड़ों परिवार व विद्यालय के नौनिहाल को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बूंद बूंद पानी के लिए गांव के बाशिंदे दूर दराज रुख करने को मजबूर हो चुके हैं। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा, बचे सिंह जलाल, गोधन सिंह, धन सिंह, मोहन सिंह, बालम, दान सिंह, भुवन सिंह, प्रकाश सिंह आदि ने पेयजल लाइन को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।