🔳छह महीने से सस्ता गल्ला की दुकानों में मंडवे का इंतजार कर रहे दस हजार कार्डधारक
🔳शुरुवाती चरण में भीषण गर्मियों में चार महीने ही हो सका उपलब्ध
🔳सर्दियों में जरुरत के वक्त विभाग ने खींच लिए हाथ
🔳नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जनपद से किया गया था योजना का श्रीगणेश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

सफेद व गुलाबी राशन कार्ड धारको को गेहूं चावल के साथ-साथ मुफ्त में मंडवा उपलब्ध कराने वाली योजना सर्दियों से पहले ही दम तोड़ गई। हालांकि भीषण गर्मियों में पांच महीने तक कार्ड धारको को मंडवा उपलब्ध कराए गया पर अब छह माह से भी अधिक का समय बीतने के बावजूद कार्ड धारकों को मंडवा उपलब्ध नहीं सका है। सरकार की योजना हांफ जाने से कार्ड धारकों में नाराजगी भी है। पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत के अनुसार आवंटन होने पर मंडवा वितरित किया जाएगा।फिलहाल अभी कोई भी दिशा निर्देश नहीं मिले हैं।
केंद्र सरकार ने मोटे अनाज को प्रोत्साहित करने के लिए तमाम योजनाएं संचालित की। इसी के तहत खाद व नागरिक आपूर्ति विभाग ने सस्ता गल्ला की दुकानों में मंडवा देने की योजना बनाई। अंत्योदय व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े कार्ड धारकों को प्रत्येक महीने चावल व गेहूं के साथ मुफ्त में एक किलो मंडवा उपलब्ध कराने की रणनीति तैयार की गई। बकायदा नैनीताल व ऊधमसिंह नगर जनपद से योजना का श्रीगणेश भी हुआ। शुरुआत में प्रचंड गर्मी के दिनों में मई से अगस्त के महीने तक तक कार्ड धारकों को मंडवा उपलब्ध भी कराया गया पर जरुरत के समय सर्दियों में मंडवा राशन की दुकानों से गायब हो गया। मंडवा उपलब्ध ना होने से कार्ड धारक निराश भी है। बीते सितंबर से छह माह का लंबा समय बीतने के बावजूद अब तक बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के लगभग दस हजार से अधिक कार्ड धारकों को मंडवा नहीं मिल सका है। ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी के अनुसार शुरुआती चरण में योजना को लेकर खूब ढोल पीट जाते हैं। पर योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं किया जाता जिस कारण योजना का लाभ मिलने से ग्रामीण वंचित तो जाते हैं। इधर बेतालघाट की पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत के अनुसार अभी उच्चाधिकारियों से कुछ भी दिशा निर्देश नहीं मिले हैं। मंडवे का आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है आवंटन मिलने पर वितरण कार्य किया जाएगा।