🔳 घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए पहुंचाया गया सीएचसी गरमपानी
🔳 पुलिस व ग्रामीणों की टीम लगातार कर रही थी खोजबीन
🔳 तीन दिन से भूखे प्यासे व घायल होने से बातचीत नहीं कर पा रहे बुजुर्ग
🔳 बारात में शामिल होने पहुंचे थे लोहाली गांव तब से थे लापता
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के लछीना गांव निवासी बुजुर्ग के बदहवास हालत में अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे थुआ के जंगल में मिलने से हड़कंप मच गया। बुजुर्ग पिछले तीन दिनों से लापता थे। खोजबीन में जुटे ग्रामीणों ने बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया। फिलहाल बुजुर्ग अभी बोलने की स्थिति में नहीं है। वह घने जंगल में कैसे पहुंच गए इस पर संशय बना हुआ है।
लछीना गांव हाल चाणक्यपुरी दिल्ली, निवासी बुजुर्ग पदम सिंह फर्त्याल बीते मंगलवार को बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली गांव में बारात में शामिल होने पहुंचे। शाम तक वापस गांव न पहुंचने पर स्वजनों को चिंता सताने लगी। काफि खोजबीन के बाद भी जब बुजुर्ग का कुछ पता नहीं लग सका तो चिंतित स्वजनों ने खैरना पुलिस को मामले की जानकारी दे खोजबीन की गुहार लगाई। पुलिस के साथ ही लछीना तथा लोहाली गांव के लोगों ने खोजबीन शुरु की। दो दिनो तक बुजुर्ग का कोई सुराग नहीं लगा। शुक्रवार को भी ग्रामीणों की टीम खोजबीन में जुटी थी। छड़ा के समीपवर्ती गांव निवासी सोबन ने ग्रामीणों को बताया की बीते मंगलवार को एक बुजुर्ग को जंगल की ओर निकलते देखा था। जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की टीम जंगल को रवाना हो गई। जंगल में बुजुर्ग की टोपी मिलने पर ग्रामीण जंगल के अलग अलग हिस्से में खोजबीन में जुट गए। कुछ देर बाद बुजुर्ग पदम सिंह एक बरसाती नाले में बदहवास स्थित में घायल हालत में दिखे। उनके सिर पर गंभीर चोट पहुंची। ग्रामीणों ने बरसाती नाले से बुजुर्ग को बाहर निकाल पत्थरीले रास्तों से बामुश्किल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। स्वजनों के अनुसार अभी बुजुर्ग बोलने की स्थिति में नहीं है। संभवतः वह रास्ता भटकने से जंगल में पहुंच गए। बुजुर्ग के तीन दिन तक जंगल में भूखे प्यासे घायल हालत में रहने का विषय बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है।