🔳 बीआरसी में हुई ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता
🔳 अधिकांश प्रतियोगिताओं में राप्रावि जोशीखोला का दबदबा
🔳 विजयी प्रतिभागियों को मेडल व प्रमाण पत्र से किया गया सम्मानित
🔳 विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी शानदार प्रस्तुति
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

सामुदायिक सहभागिता के तहत ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से पहुंचे प्रतिभागियों ने दमदार प्रदर्शन किया। फैंसी ड्रेस व सपनों के चित्र प्रतियोगिता में राप्रावि जोशीखोला की खुशी जोशी विजेता बनी। समूह गान में भी जोशीखोला विद्यालय की टीम ने बाजी मारी। राजकिय प्राथमिक विद्यालय अमेल की प्रबंधन समिति को उत्कृष्ट समिति का पुरुस्कार दिया गया।
सोमवार को बीआरसी बेतालघाट के सभागार में ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान प्रतियोगिता का शुभारंभ समन्वयक हरीश चंद्र आर्या ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बीआरसी समन्वयक ने प्रतिभागियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन का आह्वान किया। सरस्वती वंदना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने दमदार प्रदर्शन कर मेडल जीते। सपनों की उड़ान प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग मे राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोशीखोला की खुशी जोशी ने जीत दर्ज की। गौरव दूसरे तथा यश तीसरे स्थान पर रहे। उच्च प्राथमिक वर्ग में राउप्रावि ओडाबास्कोट के जिगर राज ने बाजी मारी। जतिन दूसरे तथा बबीता आर्या तीसरे पायदान पर रही। सपनों की दौड़ में राप्रावि जोशीखोला के पीयूष ने जीत दर्ज की। नीरु बोरा व गायत्री भंडारी दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक वर्ग में चिरंजीव ने बाजी मारी। जतिन उपविजेता बने। जितेन्द्र को तीसरे स्थान पर ही संतोष करना पड़ा। कविता पाठ प्रतियोगिता में यशिका ने शानदार कविता की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी। नीरु ने दूसरा व गौरव ने तीसरा स्थान हासिल किया। उच्च प्राथमिक वर्ग में जतिन का पलड़ा भारी रहा। जीतेन्द्र व बबीता क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। समूह गान में राप्रावि घंघरेठी की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। जाख की टीम उपविजेता बनी। मल्ली सेठी की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। खुशी फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता की विजेता घोषित की गई। भगवती उपविजेता बनी। टीएलएम व सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्रबंधन समिति का पुरुस्कार राप्रावि अमेल के नाम रहा। जाख व बेतालघाट की समितियों को दूसरे व तीसरे स्थान पर रहकर ही संतोष करना पड़ा। विजेता टीमों को मेडल व प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान सुरेश जोशी, सिद्वार्थ बधानी, मोहन चंद्र, महेंद्र भाकुनी, आशा आगरी, गीता जोशी, संजय कुमार, मंजू नेगी, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।