🔳 लगातार बढ़ रहे खतरे से अनहोनी का जताया अंदेशा
🔳 बड़ी बड़ी झाड़ियों की अनदेखी कर हल्का कटान इतिश्री पर नाराजगी
🔳 स्कूली बच्चों व यात्रियों की जिंदगी पर बढ़ रहा खतरा
🔳 सही ढंग से दोनों ओर झाड़ियों के निस्तारण की मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान – रिची मोटर मार्ग पर झाड़ियां खतरे का सबब बन गई है। झाड़ी कटान का कार्य भी आधा अधूरा कर इतिश्री कर दी गई है जिस कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों ने झाड़ी निस्तारण का कार्य सही ढंग से किए जाने वाले की मांग उठाई है।
भुजान – रिची मोटर मार्ग पर तिपोला, टूनाकोट, बगवान, विशालकोट, मंडलकोट समेत तमाम गांवों के सैकड़ों ग्रामीण आवाजाही करते हैं। गांवों में स्थित विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों भी इसी सड़क से विद्यालय पहुंचते हैं पर मोटर मार्ग के दोनों ओर उगी बड़ी बड़ी झाड़ियां अनहोनी की ओर इशारा कर रही है। तीखे मोड़ पर वाहन चालकों को सामने से आ रहे वाहन का अंदाजा नहीं हो पा रहा जिस कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ है जबकि झाड़ियों के बीच जंगली जानवरों के छिपे बैठे होने का खतरा भी है। स्थानीय सुनील मेहरा ने आरोप लगाया है की झाड़ी कटान के नाम पर हल्की झाड़ियां काट इतिश्री कर डाली गई है‌ जिससे खतरा कम नहीं हो सका है। विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। सुंदर सिंह, जसवंत सिंह, देवेंद्र सिंह, आंनद जीना, तारा सिंह आदि ने झाड़ियों का ठिक ढंग से निस्तारण किए जाने की मांग उठाई है ताकि आवाजाही कर रहे लोगों की जिंदगी पर मंडरा रहा खतरा टाला जा सका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *