🔳 कच्चे स्थानों पर स्थापित किए जाने पर नाराजगी
🔳 विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 सीमेंट से बुनियाद मजबूत किए जाने की उठाई मांग
🔳 अपर सहायक अभियंता ने किया निरीक्षण का दावा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर करोड़ो रुपये की भारी भरकम लागत से स्थापित किए जा रहे क्रश बैरियर के कार्य में अनियमितता के आरोप लगने लगे हैं। विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने सुरक्षित यातायात की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले क्रश बैरियर स्थापित किए जा रहे कार्यों में कच्चे स्थानों पर बगैर मजबूती के कार्य किए जाने का आरोप लगा जांच की मांग उठाई है। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता उमेश साह के अनुसार निरीक्षण करवाया जाएगा। जहां कच्चा स्थान है वहां सीमेंट से बुनियाद मजबूत की जाएगी।
प्रदेश सरकार ने खैरना से मोहान (रामनगर) तक सुरक्षित यातायात के लिए क्रश बैरियर स्थापित किए जाने को 13 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट को स्वीकृति दी है। खैरना से बकायदा कार्य शुरु कर दिया गया है। शुरुआत में ही कार्य सवालों के घेरे में आ गए हैं। कुछ बेहद कच्चे स्थानों पर ही हाइड्रोलिक मशीन की मदद से क्रश बैरियर के स्टैंड जमीन के अंदर डाल दिए गए हैं जिससे भविष्य में क्रश बैरियर के मजबूती से टिके रहने पर संशय है। क्षेत्रीय जन विकास संघर्ष समिति के विरेन्द्र सिंह बिष्ट, व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, आंनद सिंह नेगी, सुनील सिंह आदि ने कच्चे स्थानों पर मजबूत कार्य कराने के बाद ही क्रश बैरियर स्थापित किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की सुरक्षा संबंधी कार्यों में अनियमितता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता उमेश साह के अनुसार निरीक्षण किया जाएगा। जहां कच्चे स्थानों पर क्रश बैरियर लगाए गए हैं वहां सीमेंट कंक्रीट की मदद से बुनियाद मजबूत करने का कार्य किया जाएगा।