🔳 गांव के रास्तों व गौचर भूमि को भी किया गया तहस नहस
🔳 गांव के किसान ने जिलाधिकारी को भेजा शिकायती पत्र
🔳 निष्पक्ष जांच में मामलों का खुलासा होने का किया दावा
🔳 अनदेखी पर न्यायालय की शरण में जाने का ऐलान
[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी क्षेत्र में स्टोन क्रेशर स्थापित किए जाने में सरकारी भूमि का बड़ा हिस्सा कब्जा लिए जाने का आरोप लगा धारी निवासी किसान ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज मामले की जांच की मांग उठाई है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की नाप जमीन की आड़ में बड़े पैमाने पर गौचर भूमि पर भी कब्जा कर लिया गया है। काश्तकार ने मामले में न्यायोचित कार्रवाई पर जोर दिया है।
शहीद – बलवंत सिंह भुजान मोटर मार्ग पर स्थित बढेरी क्षेत्र में स्थापित स्टोन क्रशरों से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। कभी खेतीबाड़ी के लिए खास पहचान रखने वाले बढेरी क्षेत्र में स्थित खेतों में बड़ी बड़ी मशीनें खड़ी हो चुकी है। कुछ समय शांत रहने के बाद अब एक बार फिर जमीनों का मामला गर्मा गया है। धारी गांव के कास्तकार बिशन सिंह जंतवाल ने अब स्टोन क्रशरों के निर्माण में नियमों को ताक पर रखने का आरोप लगा श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम विपिन चंद्र पंत के माध्यम से जिलाधिकारी वंदना सिंह को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप लगाया है की बढेरी क्षेत्र में स्थित स्टोन क्रशरों को स्थापित करने में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गई है। सीधे साधे गांवों के बाशिंदों को बरगला कर औने पौने दामों पर जमीनों का एग्रीमेंट किया गया है। नाप जमीनों की आड़ में बड़े पैमाने पर सरकारी भूमि कब्जा कर उसमें अतिक्रमण कर लिया गया है। यही नहीं गौचर भूमि का भी अस्तित्व समाप्त कर डाला गया है। गांव की आवाजाही को बने वर्षों पुराने पैदल रास्तों का अस्तित्व भी मिटा दिया गया है। बिशन सिंह जंतवाल ने क्षेत्र में स्थित स्टोन क्रेशरो की जमीन की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर न्यायालय की शरण ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *