🔳 मानकों को ताक पर रख बिछाए डाले योजना के पाइप
🔳विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी उठाए सवाल
🔳 कुमाऊं आयुक्त तक पहुंची शिकायत, जांच की मांग
🔳 तल्लाकोट, मल्लाकोट के बाद अब सुयालखेत में भी कार्य सवालों के घेरे में
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]

बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक के गांवों में केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी जल जीवन मिशन योजना में अनियमितता थमने का नाम नहीं ले रही। मानक के उलट कार्य कर सरकारी बजट को धड़ल्ले से ठिकाने लगाया जा रहा है। जगह जगह मानकों की धज्जियां उड़ाकर जमीन के ऊपर बिछाए गए पाइप भ्रष्टाचार की हकीकत बयां कर रहे हैं बावजूद जिम्मेदारों की कुंभकरणीय नींद नहीं टूट रही।
बेतालघाट ब्लॉक के मल्लाकोट व तल्लाकोट गांव में लाखों रुपये के बजट से जल जीवन मिशन योजना के तहत बनाई गई योजना सवालों के घेरे में आ गई है। स्थानीय पुष्कर सिंह पनौरा ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को ज्ञापन भेज योजना में हुए भ्रष्टाचार की जानकारी दी है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की अलग अलग योजनाओं के पाइप सटाकर बिछा दिए गए हैं। कई स्थानों पर पाइप जमीन से बाहर है जबकि नियमानुसार पाइपों को जमीन के अंदर दबाने का प्रावधान है। पुष्कर सिंह ने विभागीय अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठा योजना की जांच की मांग उठाई है। इधर रामगढ़ ब्लॉक के सुयालखेत में भी 98 लाख रुपये की लागत से बनी योजना के पाइप बाजार क्षेत्र में खुले में बिछाए गए हैं। कई जगह पाइप हवा मे झूल रहे हैं। पूर्व ग्राम प्रधान प्रकाश जोशी ने आरोप लगाया की महत्वपूर्ण योजना में बजट की बंदरबांट कर कार्यों में लापरवाही बरती जा रही है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे किनारे बाजार क्षेत्र में खुले में बिछाए गए योजना के पाइप अधिकारियों की कार्यप्रणाली की हकीकत बयां कर रहे हैं। पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया की अधिकारियों को कहने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही। अधिकारियों के लापरवाह रवैए से नाराज पूर्व प्रधान ने ग्रामीणों व व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।