🔳 एक ही परिवार के सदस्यों ने तहसीलदार को सौंपा शिकायती पत्र
🔳 मामले में शामिल भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग
🔳 बेतालघाट ब्लॉक के रिखोली गांव का मामला
🔳 तहसीलदार ने किया जांच कर कार्रवाई का दावा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के रिखोली गांव के एक ही परिवार के सदस्यों ने भूमाफिया पर पिताजी को बरगला कर साढ़े तीन नाली से भी अधिक की जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया है। पारिवारिक सदस्यों ने तहसीलदार बेतालघाट को शिकायती पत्र सौंप जांच की मांग उठाई है। तहसीलदार भुवन चन्द्र भंडारी के अनुसार मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
नगरीय क्षेत्रों के साथ ही अब गांवों में भी जमीन विवाद सामने आने लगे हैं। रामगढ़ ब्लॉक के बसगांव में फर्जी रजिस्ट्री का मामला तूल पकड़ने के बाद अब बेतालघाट ब्लॉक के रिखोली गांव में जमीनी विवाद सामने आ गया है। गांव के ललित मोहन, जीवन लाल, दुर्गा राम व जगमोहन ने तहसीलदार बेतालघाट को शिकायती पत्र सौंप बताया है की उनके पिता सदी राम पिछले दस वर्षों से मानसिक रुप से अस्वस्थ हैं। बीते 18 सितंबर को भूमाफियाओं ने पिता को बरगला कर करीब साढ़े तीन नाली से अधिक की रजिस्ट्री करा ली जबकि मामले की जानकारी परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं दी गई। भूमाफियाओं ने पिता से औने-पौने दाम में जमीन की खरीद फरोख्त कर ली है। परिवार के सदस्यों ने तहसीलदार से मामले में कार्रवाई कर भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है साथ ही जमीन की दाखिल खारिज की प्रक्रिया पर रोक लगाने पर जोर दिया है। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार मामले की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *