🔳 प्रशिक्षण में एसएमसी सदस्यों व शिक्षकों ने किया प्रतिभाग
🔳 सरकार व विभाग से संचालित योजनाएं की गई साझा
🔳 साइबर अपराध से बचाव को किया गया जागरुक
🔳 विद्यालय हित में मिलजुल कर कार्य करने का लिया गया संकल्प
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
विद्यालय प्रबंधन समितियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सदस्यों को कई अहम जानकारियां दी गई। दो सप्ताह से चल रहे प्रशिक्षण में 28 विद्यालयों के सौ से अधिक एसएमसी सदस्यों ने प्रतिभाग किया। वक्ताओं ने आपसी सहयोग से विद्यालयों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।
रातीघाट में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ एनपीआरसी समन्वयक धर्मेंद्र पाल, मास्टर ट्रेनर रवि आर्या तथा दिनेश सिंह रावत ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों, प्रधानाध्यपकों व एसएमसी सदस्यों को मास्टर ट्रेनर रवि ने विभागीय व सरकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। बालिका शिक्षा, नई शिक्षा निती, साइबर क्राइम, आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस आदि विषयों पर प्रकाश डाला। ग्रामवासियों, समिति सदस्यों व शिक्षकों के आपसी समन्वय व बेहतर तालमेल से विद्यालयों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया गया। एनपीआरसी समन्वयक धर्मेंद्र पाल ने केंद्र सरकार से संचालित मिशन कोशिश, एफएलएन कार्यक्रम में सहयोग का आह्वान किया। इस दौरान प्रकाश आर्या, गीता जोशी, मीना आर्या, नीमा सती, महजबीन समेत कई अभिभावक मौजूद रहे।