🔳 हनुमान चालीसा का पाठ कर लगाया ध्यान
🔳 देश की सुख, शांति व समृद्धि को की प्रार्थना
🔳 मंदिर समिति पदाधिकारियों से जुटाई बाबा की लीलाओं की जानकारी
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
कृषि व कृषक कल्याण सचिव भारत सरकार देवेश चतुर्वेदी ने कैंची धाम स्थित बाबा नीम करौरी आश्रम में मत्था टेक हनुमान चालीसा का पाठ किया। देश की सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की। मंदिर समिति पदाधिकारियों से बाबाओं की लीलाओं की जानकारी दी।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम में देश विदेश से बाबा भक्तों के पहुंचने का सिलसिला अनवरत जारी है। रोजाना आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। भारत सरकार में कृषि व कृषक कल्याण सचिव के पद पर कार्यरत देवेश चतुर्वेदी ने भी बाबा के दर पर पहुंचकर मत्था टेका। हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया। मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह से बाबा की लीलाओं की जानकारी जुटाई। कई अहम बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की। पत्नी के साथ पहुंचे सचिव मंदिर पहुंचकर काफि खुश दिखे। कहा की लगभग बीस वर्ष पूर्व कैंची धाम आने के बाद अब दोबारा बाबा के दर पर आने का सौभाग्य मिला है। चाय विकास बोर्ड घोड़ाखाल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सचिव का कैंची क्षेत्र पहुंचने पर स्वागत किया।