🔳 गांवों में स्थित विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल
🔳 महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों के पद खाली, वरिष्ठ शिक्षकों को प्रधानाचार्य पद की जिम्मेदारी
🔳 फिर बदला बीईओ का प्रभार, रामनगर के बाद धारी बीइओ को जिम्मेदारी
🔳 शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल
🔳 अफ़सर तो छोड़िए प्रतिनिधि तक साधे हैं चुप्पी
🔳 जिला शिक्षा अधिकारी बोले भर्ती होते ही प्राथमिकता से होगी तैनाती
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में स्थित विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे संचालित हो रही है। स्कूलों में शिक्षकों, प्रधानाचार्य समेत तमाम पद रिक्त पड़े हुए हैं। हालत ऐसे हैं की ब्लॉक को अपना खंड शिक्षा अधिकारी तक नसीब नहीं हो पा रहा। दूसरे ब्लाकों के बीइओ बेतालघाट की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चंद के अनुसार प्रधानाचार्यों व खंड शिक्षा अधिकारी की भर्ती होने पर प्राथमिकता से बेतालघाट में तैनाती कर दी जाएगी।
गांवों में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए परेशान ग्रामीणों के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाना भी चिंता का विषय बन चुका है। स्कूलों में गुरुजनों की राह देखते देखते नौनिहालों की आंखें भी पथरा गई है। प्राथमिक, जूनियर व राजकीय इंटर कॉलेजों में महत्वपूर्ण विषयों के शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हैं। अधिकांश विद्यालयों में प्रधानाचार्यो के पद खाली पड़े हैं बामुश्किल प्रभारी के भरोसे विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। हालत बद्तर हो चुके हैं की खंड शिक्षा अधिकारी की कुर्सी तक स्थाई बीइओ का इंतजार कर रही है। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी के भरोसे व्यवस्था संचालित की जा रही है। कभी रामनगर तो कभी धारी ब्लॉक के बीइओ बेतालघाट की व्यवस्था संभाल रहे हैं वहीं स्कूलों की सुरक्षा के लिए रात्रिकालीन चौकीदार तक तैनात नहीं है ऐसे में स्कूलों की सुरक्षा तक भगवान भरोसे है। शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली से क्षेत्रवासियों में नाराजगी भी नाराजगी बढ़ने लगी है। पूर्व ग्राम प्रधान शेखर दानी ने आरोप लगाया है की शिक्षा विभाग गांवों की उपेक्षा पर आमादा है। नौनिहालों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। कांग्रेस अनुसुचित मोर्चे के नवीन चंद्र ने जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिला शिक्षा अधिकारी एचबी चंद के अनुसार रिक्त पदों की सूचना उच्चाधिकारियों को भेजी जा चुकी है। भर्ती होते ही तत्काल तैनाती की जाएगी।