🔳 एक चालक दूसरे से मारपीट पर हुआ उतारु
🔳 जाम लगने से बाजार में लगी वाहनों की कतार
🔳 यात्रियों व स्थानीय व्यापारियों ने किया बीच बचाव
🔳 वाहनों के आगे बढ़ने के बाद यातायात हुआ सुचारु
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में दो वाहनों की टक्कर से हड़कंप मच गया। वाहन चालकों की बहस से अफरा तफरी मच गई। जाम लगने से आवाजाही भी ठप हो गई। एक चालक दूसरे से मारपीट तक उतारु हो गया। आवाजाही कर रहे यात्रियों व स्थानीय व्यापारियों ने बामुश्किल मामला शांत कराया। वाहनों के हटने के बाद बामुश्किल यातायात सुचारु हुआ।
त्यौहारी सीजन शुरु होने के साथ ही हाईवे पर वाहनों का दबाव भी बढ़ गया है। गुरुवार को हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर जा रही केमू की बस हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में पहुंची ही थी की विपरित दिशा से आ रहे ट्राले का पिछला हिस्सा बस से टकरा गया। दोनों वाहनों के टकराने से बाजार क्षेत्र में जाम की स्थिति पैदा हो गई। ट्राले का चालक बस के चालक से उलझ गया। तीखी नोंकझोंक होने से बाजार में अफरा तफरी मच गई। बाजार में दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। विवाद बढ़ने पर यात्रियों व स्थानीय व्यापारियों ने बीच बचाव कर बामुश्किल मामला शांत करवाया। दोनों वाहनों के आगे बढ़ने के बाद यातायात सुचारु हुआ। बाजार क्षेत्र में जहां तहां बेतरतीब ढंग से वाहनों के पार्क होने से जाम व दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। व्यापारियों ने त्यौहारी सीजन को देख बाजार में जहां तहां वाहनों को पार्क करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।