🔳 छह महीने पहले 11 लाख रुपये की लागत से किया गया कार्य
🔳 पेंचवर्क उखड़ने से आवाजाही हुई खतरनाक
🔳 भारी बजट से हुए कार्य के जवाब दे जाने से विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर खड़े हुए सवाल
🔳 भाजपा मंडल महामंत्री ने पेंचवर्क के नाम पर भ्रष्टाचार का लगाया आरोप
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण भुजान – रिची मोटर मार्ग पर छह महीने पहले लगभग 11 लाख रुपये की लागत से किया गया पेंचवर्क अब सुकोली क्षेत्र में दम तोड़ गया है। पहले जैना क्षेत्र में पेंचवर्क उखड़ने से हरकत में आए विभाग ने दोबारा पेंचवर्क करवाया पर अब दूसरी जगह पेंचवर्क के जवाब दे जाने से लाखों रुपये के बजट से हुए गुणवत्ताविहीन कार्य की पोल खुल गई है।
भुजान -रिची मोटर मार्ग से तिपोला, मंडलकोट, टूनाकोट, बगवान, विशालकोट, लछीना, मनारी समेत तमाम गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। महत्वपूर्ण सड़क होने से सरकार ने छह महीने पहले मोटर मार्ग को गड्डे मुक्त करने के लिए लोक निर्माण विभाग को लगभग 11 लाख रुपये का बजट उपलब्ध कराया। कार्य पूरा होने के बाद महज कुछ समय ही बीता था की जैना क्षेत्र में पेंचवर्क दम तोड़ गया। मामला जोर शोर से उठा तो लोनिवि ने दोबारा पेंचवर्क करवा दिया। अब सुकोली क्षेत्र में पेंचवर्क कार्य जवाब दे गया है। पेंचवर्क उखड़ने से आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। बावजूद संबंधित विभाग सुध नहीं ले रहा। भाजपा मंडल महामंत्री सुनील मेहरा ने लाखों रुपये के सरकारी बजट से हुए कार्य को घटिया करार दे जांच की मांग उठाई है। आरोप लगाया की पेंचवर्क कार्य के दौरान भी गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए गए पर ध्यान नहीं दिया गया। विभागीय अधिकारियों की कार्यप्रणाली को भी घटिया कार्य के लिए जिम्मेदार ठहराया। मंडल महामंत्री ने जल्द गुणवत्तायुक्त कार्य न किए जाने पर पेंचवर्क के नाम पर किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजने की बात कही।