🔳विशेष अभियान चलाकर तीन अतिक्रमण हटाए
🔳नोटिस दिए जाने के बावजूद कब्जा जमाए बैठे थे अतिक्रमणकारी
🔳कई और अतिक्रमण चिह्नित जल्द चलेगा अभियान
🔳अतिक्रमणकारियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर कैंची क्षेत्र में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन ने शिंकजा कस दिया है। विशेष अभियान चलाकर तीन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। राजस्व निरीक्षक नरेश असवाल के अनुसार अतिक्रमणकारियों को पूर्व में नोटिस भी जारी किया गया था। कहा की अभियान आगे भी जारी रहेगा।
शनिवार को तहसील कोश्या कुटोली प्रशासन व कैंची पुलिस की टीम ने कैंची क्षेत्र में हाइवे किनारे सरकारी जमीन पर कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। एकाएक चले अभियान से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। संयुक्त टीम ने पूर्व से चिह्नित तीन अतिक्रमण को हटाने का अभियान शुरु किया। पहले अतिक्रमणकारी हटने को तैयार नहीं हुए पर पुलिस व प्रशासन के सख्त तेवर देख अतिक्रमणकारियों ने खुद ही हटने में भलाई समझी। करीब डेढ़ घंटे तक चले अभियान के दौरान अतिक्रमण हटाकर सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कर लिया गया। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। कुछ और अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं जिन्हें जल्द हटवा दिया जाएगा। इस दौरान राजस्व उपनिरीक्षक शकील अहमद, चौकी प्रभारी कृष्णा गिरी आदि मौजूद रहे।