🔳 तहसीलदार ने मय टीम चलाया अभियान
🔳 नदी क्षेत्र में बनी रोड व गड्डे देख हैरत में पड़ी टीम
🔳 छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर मौके से हुए फरार
🔳 तहसीलदार ने नदी में बनी रोड को ध्वस्त करने के दिए निर्देश
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
खैरना बाजार के समीप खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे पर कालिका मोड़ क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने को प्रशासन ने शिंकजा कस दिया है। देर शाम तहसीलदार हेमंत मेहरा ने मय टीम छापेमारी अभियान चलाया हालांकि प्रशासन की छापामारी की भनक लगते ही तस्कर नदी क्षेत्र से फरार हो गए। तहसीलदार के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा। राजस्व उपनिरीक्षकों को भी खनन पर छापेमारी के निर्देश दिए गए हैं।
कालिका मोड़ क्षेत्र में खनन माफिया के सक्रियता बढ़ाने व धड़ल्ले से हो रहे अवैध खनन पर अंकुश लगाने को प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है। देर शाम तहसीलदार हेमंत मेहरा ने मय टीम कालिका मोड़ स्थित कोसी नदी क्षेत्र में छापा मारा। नदी क्षेत्र में प्रशासन की टीम के पहुंचने से हड़कंप मच गया। नदी क्षेत्र में खदान से बड़े बड़े गड्ढे देख तहसीलदार भी दंग रह गए। प्रशासन की टीम के पहुंचने की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गए। तहसीलदार हेमंत मेहरा के अनुसार अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। नदी क्षेत्र में बनाई गई अवैध रोड को भी ध्वस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। खनन तस्कर को चिह्नित कर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।