🔳 राजस्व उपनिरीक्षक ने उपखनिज पट्टे पर की छापामारी
🔳 पट्टा संचालक को दी नियमानुसार कार्य करने की चेतावनी
🔳 निरीक्षण के दौरान वाहनों में ओवरलोड का हुआ खुलासा
🔳 उच्चाधिकारियों को भेजी निरीक्षण रिपोर्ट, होगी कार्रवाई
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के समीपवर्ती लेहड़ा क्षेत्र में कोसी नदी पर संचालित उपखनिज पट्टे पर नाबालिगों के कार्य करने का मामला तूल पकड़ने के बाद हरकत में आई प्रशासन की टीम ने पट्टे पर छापेमारी की। राजस्व उपनिरीक्षक कपिल कुमार ने पट्टा संचालक को नियमों के पालन के निर्देश दिए। उल्लघंन पर कार्रवाई की चेतावनी दी। राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार पट्टे पर वाहनों में ओवरलोड भी मिला है। उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी गई है।
प्रदेश सरकार ने ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट से सटे लेहड़ा क्षेत्र में कोसी नदी पर उपखनिज पट्टे की स्वीकृति दी है। उपखनिज पट्टे पर नियमानुसार कार्य की जिम्मेदारी खनन विभाग व पुलिस प्रशासन की है। विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से उपखनिज पट्टे पर धड़ल्ले से नियमों की बलि दी जा रही है। नाबालिगों से कार्य करवाए जाने तथा ओवरलोड वाहनों से महत्वपूर्ण सेठी – अमेल – ओखलढुंगा मोटर मार्ग को नुकसान पहुंचने का मामला जोर-शोर से उठने के बाद मंगलवार को राजस्व उपनिरीक्षक कपिल कुमार ने मय टीम उपखनिज पट्टे पर छापा मारा। नाबालिगों के खदान क्षेत्र के आसपास न भेजने व कार्य न करवाएं जाने की चेतावनी पट्टा संचालक को दी। दो टूक कहा की नियमों के उल्लघंन पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। राजस्व उपनिरीक्षक ने पट्टे पर वाहनों में मानक से अधिक उपखनिज लादे जाने की पुष्टि भी की है। राजस्व उपनिरीक्षक कपिल कुमार के अनुसार पट्टा संचालक को कड़ी हिदायत दी गई है। उच्चाधिकारियों को भी रिपोर्ट भेज दी गई है। साफ कहा की नियमों का उल्लघंन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *