🔳 मल्ली पाली गांव पहुंचे अपर सचिव से लगाई ग्राम प्रधान ने गुहार
🔳 जन संवाद कार्यक्रम में उठाए कई अहम मुद्दे
🔳 ब्लॉक मुख्यालय में विभागीय अधिकारियों से अपर सचिव ने की समीक्षा बैठक
🔳 योजनाओं के क्रियान्वयन पर लिया फिडबैक
[[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]

विकासखण्ड मुख्यालय बेतालघाट में हुई बैठक में अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन पर फिडबैक लिया। विभागीय अधिकारियों से लोगों को योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिए। अपर सचिव ने समीपवर्ती मल्ली पाली गांव पहुंचकर जन संवाद कार्यक्रम के तहत जनसमस्याएं सुनी। सरकारी बजट से किए गए कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
शुक्रवार को ब्लॉक मुख्यालय में हुई समीक्षा बैठक में अपर सचिव प्रदीप सिंह रावत ने विभागवार योजनाओं की समीक्षा की। उद्यान, कृषि, सहकारिता, राजस्व, पंचायतीराज समेत विभिन्न विभागों से पहुंचे अधिकारियों ने योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। अपर सचिव ने गंभीरता से कार्य करने तथा सरकार व विभाग से संचालित योजनाओं का लाभ सूदूर गांवों तक पहुंचाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के बाद अपर सचिव समीपवर्ती मल्ली पाली गांव पहुंचे। ग्राम प्रधान शेखर दानी व ग्रामीणों ने अपर सचिव का स्वागत किया। गांवों में लगातार बढ़ रहे जंगली जानवरों के आंतक से चौपट होती खेती बचाने को तारबाड़ लगवाने, मनरेगा योजना में भुगतान, मंडाल तोक तक संपर्क मार्ग निर्माण तथा दाखिल खारिज संबंधित मुद्दे उठाए। अपर सचिव ने गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन कर गांव में सरकारी बजट से हुए गुणवत्तायुक्त कार्य पर खुशी व्यक्त की। जन संवाद कार्यक्रम में सिंचाई विभाग के अधिकारियों के न पहुंचने पर नाराजगी जताई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख आंनदी बधानी, बीडीओ पंकज जोशी, तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी, डा. मिलेन्द्र जोशी, विनोद कुमार, गौरव कुमार, नवीन पूरी, सौरभ बिष्ट, भूपाल दत्त, ख्याली दत्त, बंसीधर, पितांबर, कुंदन सिंह, केसर सिंह, बिशन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *