🔳 उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शुरु की तैयारी
🔳 जांच में मिल अनियमितता, कारण बताओ नोटिस का भी नहीं दिया जवाब
🔳 काटी जाएगी बिजली, सील होंगे प्रतिष्ठान
🔳 हाटमिक्स प्लांट व स्टोन क्रशरों की जांच की भी तैयारी
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

नियमों का उल्लंघन करने के बाद विभागीय आदेशों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सख्त कार्रवाई का मन बना लिया है। अकेली कैंची क्षेत्र में ही छह प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है। वहीं पहाड़ की शुद्ध आबोहवा में जहर घोलने वाले हाटमिक्स प्लांट व स्टोन क्रशरों को भी रडार पर ले लिया गया है। संबंधित विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी के अनुसार कैंची क्षेत्र में छह प्रतिष्ठानों को सीज करने को उच्चाधिकारियों को संस्तुति कर दी गई है।
पहाड़ों की आबोहवा व नदियों को साफ सुथरा बनाए रखने को उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अलर्ट मोड पर आ गया है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची क्षेत्र में उत्तरवाहिनी शिप्रा को प्रदूषित करने समेत गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की कवायद तेज हो गई है। पूर्व में हुई जांच के बाद छह प्रतिष्ठानों को कारण बताओ नोटिस भेजे जाने के बाद भी प्रतिउत्तर न मिलने व मामले को गंभीरता से न लेने पर अब संबंधित विभाग ने सख्त रुख अपनाने की तैयारी कर ली है। नियमों का पालन न करने व विभागीय आदेशों का पालन न करने पर अब सभी छह प्रतिष्ठानों की बिजली काटने व प्रतिष्ठानों को सील करने की तैयारी कर ली गई है जबकि अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर लगे हाटमिक्स प्लांट व बेतालघाट क्षेत्र में स्टोन क्रशरों के हालात जानने को भी अभियान चलेगा। उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अनुराग नेगी के अनुसार कैंची में छह प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जाएगी जबकि हाटमिक्स प्लांट व स्टोन क्रशरों की जांच को भी अभियान चलाया जाएगा। अनियमितता मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *