🔳 तल्ला गांव के ग्रामीण ने भेजा एसडीएम को शिकायती पत्र
🔳 मामले में कार्रवाई किए जाने की उठाई मांग
🔳 बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाने पर दिया जोर
🔳 न्याय मिलने पर परिवार समेत धरने की दी चेतावनी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला गांव निवासी ग्रामीण ने श्री कैंची धाम तहसील के एसडीएम को ज्ञापन भेज पुस्तैनी जमीन को बगैर सहमति के बेचने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग उठाई है। कहा है की संयुक्त खाते की जमीन को मिलीभगत से खुर्द-बुर्द किया जा रहा है। जमीन की बिक्री पर रोक लगाने तथा कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने पर जोर दिया है।
कृषि भूमि के नाम पर बड़े पैमाने पर जमीनों की खरीद फरोख्त करने वाले बाहरी लोगों पर राज्य सरकार के शिकंजा कसने के बाद अब संयुक्त खातों की बंजर जमीनों पर बिल्डरों की नजर पड़ गई है। बेतालघाट ब्लॉक के तल्ला गांव (ऊंचाकोट) में भी ऐसा मामला सामने आया है। स्थानीय आंनद सिंह कठायत ने बगैर विश्वास में लिए संयुक्त खाते की जमीन को खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। उप जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन में कहा है की खरीद फरोख्त की उन्हें कोई भी जानकारी नहीं दी गई है जबकि जमीन पर उनका भी पूरा हक है। अंदेशा जताया है कि बड़े पैमाने पर गड़बड़ कर जमीन की खरीद फरोख्त की गई है। ग्रामीण ने तत्काल बिक्री पर रोक लगाए जाने की मांग की है। चेतावनी दी है कि यदि मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो परिवार समेत धरने बैठने को विवश होना पड़ेगा।