🔳 प्यूडा गांव के पूर्व सरपंच ने जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन
🔳 गांवों को आवाजाही प्रभावित किए जाने पर जताई नाराजगी
🔳 मनाही के बावजूद मनमाना रवैया अपनाए जाने का लगाया आरोप
🔳 शिकायत पर हरकत में आए प्रशासन ने शुरु की जांच
🔳 राजस्व उपनिरीक्षक बोलें – जिलाधिकारी को भेजी निरीक्षण रिपोर्ट
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
रामगढ़ ब्लॉक के प्यूडा़ गांव में बाहरी बिल्डरों के सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण का मामला जिलाधिकारी दरबार में पहुंच गया है। पूर्व सरपंच भीम सिंह बिष्ट ने डीएम को शिकायती पत्र भेज बिल्डरों पर सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द करने तथा गांव के रास्तों को बंद करने का आरोप लगा कार्रवाई की मांग उठाई है। हरकत में आए राजस्व विभाग ने भी निरीक्षण कर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है।
गांवों में बिल्डरों की बढ़ती घुसपैठ अब आम जन जीवन को प्रभावित करने लगी है। पानी के लिए गांवों में स्थित प्राकृतिक जल स्रोतों से छेड़छाड़, लकड़ियों के लिए जंगलों के अंधाधुंध कटान व हरे भरे जंगलों की बली दिए जाने के बाद अब गांवों को आवाजाही के लिए बने रास्तों पर बिल्डरों ने नज़रें गड़ा दी है। रामगढ़ ब्लॉक के प्यूडा़ गांव के पूर्व सरपंच भीम सिंह बिष्ट ने जिलाधिकारी वंदना सिंह को शिकायती पत्र भेज बाहरी बिल्डरों पर सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द करने का आरोप लगाया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया है की गांवों की आवाजाही को बने सार्वजनिक रास्तों तक में बिल्डर अतिक्रमण पर आमादा हो चुके हैं। मनाही के बावजूद बिल्डर मनमानी पर आमादा हो चुके हैं। भारी भरकम लोडर मशीनों से तक जमीनों को तहस नहस किया जा रहा है। आरोप लगाया है की बिल्डरों से बड़ी सांठगांठ के बाद जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। भीम ने जिलाधिकारी से मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। राजस्व उपनिरीक्षक प्यूडा़ ललित मोहन सिंह जैडा के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर निरीक्षण कर लिया गया है। रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है। आदेश मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।