🔳 जान हथेली पर रख आवाजाही करने को हुए मजबूर
🔳 वाहन चालकों की मनमानी से चौराहे पर अव्यवस्था हावी
🔳 अंत्येष्टि को संगम स्थित श्मशान घाट पहुंचने वाले लोग भी परेशान
🔳 चौराहे पर वाहनों को जहां तहां पार्क कर दे रहे वाहन चालक
🔳 व्यापारियों ने जनहित में व्यवस्था दुरुस्त करने की उठाई मांग
{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे स्थित खैरना चौराहे पर अव्यवस्था हावी होने से आवाजाही करने वाले लोग परेशान है। कई बार हाइवे पर भी यातायात व्यवस्था चरमरा जा रही है। वाहन संचालकों की मनमानी का खामियाजा स्कूली नौनिहालों व राहगीरों को भुगतना पड़ रहा है। अव्यवस्था से कभी भी बड़ी घटना के सामने आने का अंदेशा भी बना हुआ है।
हाइवे पर स्थित खैरना चौराहे से तमाम गांवों को आवाजाही के लिए टैक्सी वाहनों का संचालन किया जाता है। आसपास के गांवों से भी ग्रामीण खरिददारी को चौराहे पर पहुंचते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर तथा राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय प्राथमिक विद्यालय को भी नौनिहाल चौराहे से ही आवाजाही करते हैं पर चौराहे पर अव्यवस्था आवाजाही करने वालों पर भारी पड़ती जा रही है। टैक्सी वाहन चालकों की मनमानी से लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है‌। चौराहे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर वाहन चालक दोनों ओर वाहन खड़े कर दे रहे हैं जिससे पैदल आवाजाही करने वालों पर दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। गांवों से शवदाह को खैरना स्थित शमशान घाट पहुंचने वाले लोग भी बामुश्किल घाट तक पहुंच पा रहे हैं। वाहन चालकों की मनमानी व वाहनों को जहां तहां पार्क कर दिए जाने से हाइवे पर भी आवाजाही कई बार प्रभावित हो जा रही है। व्यापारी नेता गजेंद्र सिंह नेगी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, फिरोज अहमद, गोविन्द सिंह नेगी आदि ने चौराहे पर व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है ताकि स्कूली नौनिहालों व राहगीरों की जिंदगी पर मंडरा रहे खतरे को समय रहते टाला जा सके।