🔳 धारदार हथियार व जहरीला पदार्थ लेकर पहुंचा था गांव
🔳 युवती से साथ न चलने पर उसको जान से मारने व खुद जहर खा लेने की दी धमकी
🔳 स्वजनों के मना करने पर सड़क की ओर दौड़ा, कुछ दूर मिला अचेत
🔳 सीएचसी रामगढ़ में किया गया उपचार पर कुछ देर बाद तोड़ दिया दम
🔳 पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, कोतवाल ने किया जांच का दावा
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]
नैनीताल के समीपवर्ती गांव से रामगढ़ ब्लॉक के सौराल गांव पहुंची युवती की तलाश में काशीपुर से युवक धारदार हथियार लेकर गांव तक पहुंच गया। स्वजनों के विरोध करने पर उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। नाजुक हालत में उसे सीएचसी रामगढ़ से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया पर कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। रामगढ़ पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाल उमेश मलिक के अनुसार पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी।
जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव निवासी युवती बीते दिनों रामगढ़ ब्लॉक के सौराल गांव स्थित ननिहाल पहुंची। काशीपुर में युवती के साथ पूर्व में एक निजी कंपनी में कार्य करने वाला ग्राम हल्दुसाहू, कुंडा, काशीपुर निवासी यश कुमार (22) पुत्र कशमिरी लाल बीते रोज युवती की तलाश में ननिहाल तक पहुंच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक हाथ में धारदार हथियार व दूसरे हाथ में एक बोतल में जहरीला पदार्थ लेकर ननिहाल पहुंचे युवक ने लड़की से साथ चलने को कहा। साथ न चलने पर धारदार हथियार से मार डालने व खुद विषाक्त पदार्थ का सेवन कर जान दे देने की चेतावनी दे डाली। युवक के ऐसा रुख अपनाने से हड़कंप मच गया। युवती के स्वजनों ने युवक को समझाने की काफि कोशिश की पर उसने एक न सुनी। स्वजनों ने जानकारी जुटाने का प्रयास किया तो वह धारदार हथियार लहराता हुआ जहरीले पदार्थ का सेवन कर लेने की चेतावनी दे सड़क की ओर दौड़ गया। अनहोनी के अंदेशे से बडैत व सौराल गांव के लोग युवक के पीछे गए तो वह करीब पांच सौ मीटर दूर अचेत अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से युवक को सीएचसी रामगढ़ पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया पर कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। रामगढ़ पुलिस ने युवक के काशीपुर में रहने वाले स्वजनों को भी घटना की सूचना दी। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा। कोतवाल उमेश मलिक के अनुसार प्रथमदृष्टया युवक के विषाक्त पदार्थ का सेवन करने की जानकारी मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के असल कारणों का खुलासा होगा। बताया की पूरे मामले की जांच भी करवाई जाएगी।