🔳 बेतालघाट के घंघरेठी क्षेत्र में 104 नाली जमीन की रजिस्ट्री का मामला पकड़ा तूल
🔳 सांतवे आसमान पर पहुंचा विरोधी खेमे के ग्रामीणों गुस्सा
🔳 लगातार विरोध के बाद कार्रवाई न किए जाने का लगाया आरोप
🔳 जल्द न्याय न मिलने पर अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के घंघरेठी गांव में 104 नाली जमीन की रजिस्ट्री का मामला तूल पकड़ गया है। रजिस्ट्री का विरोध करने वाले तथा रजिस्ट्री करने वाले ग्रामीण आमने-सामने हैं। विरोधी पक्ष ने विवादित जमीन पर नारेबाजी कर रोष जताया। आरोप लगाया की प्रशासन ग्रामीणों के हितों से खिलवाड़ पर आमादा है। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो फिर धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया जाएगा।
घंघरेठी क्षेत्र में 104 नाली जमीन की रजिस्ट्री विवादों में आ गई है। बीते दिनों ग्रामीणों के तहसील बेतालघाट पहुंचकर आपत्ति जताने व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेज कार्रवाई की मांग उठाए जाने के बाद दूसरे दिन रजिस्ट्री करने वाले ग्रामीणों के रजिस्ट्री को जायज ठहराने के बाद अब एक बार फिर विरोधी खेमे के ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। ग्रामीणों ने विवादित जमीन पर पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर गुबार निकाला। आरोप लगाया की कार्रवाई की मांग उठाए जाने के बावजूद प्रशासन अनदेखी पर आमादा है। मौके पर मौजूद जमीन के खरीददार पक्ष के एक व्यक्ति को भी खूब खरी खोटी सुनाई। दो टूक चेतावनी दी की यदि जल्द मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो फिर अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया जाएगा। इस दौरान जगत रावत, कैलाश, मनोज, धीरज मेहरा, अर्जुन, मुकेश, तरुण शर्मा आदि मौजूद रहे।