🔳 घटना के बाद कार चालक मौके से फरार
🔳 मोना क्वारब मोटर मार्ग पर मल्ला प्यूडा क्षेत्र की घटना
🔳 हादसे से गांव में पसरा मातम, स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल
🔳 क्वारब पुलिस जांच में जुटी, कार की गई चिह्नित
🔳 पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेजा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

मोना – क्वारब मोटर मार्ग पर तेज रफ्तार बेकाबू कार ने घर की ओर पैदल जा रहे ग्रामीण को चपेट में ले लिया। ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची क्वारब पुलिस की टीम ने शव क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा। घटना से मृतक के स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है जबकि गांव में मातम पसर गया है। चौकी प्रभारी गोविदी टम्टा के अनुसार टक्कर मारने वाले वाहन को चिह्नित कर लिया गया है। वाहन में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं। मामले में कार्रवाई की जाएगी।
पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसों में अंकुश नहीं लग पा रहा है। रफ्तार दुर्घटना का बड़ा कारण बन रही है। मोना – क्वारब मोटर मार्ग पर भी तेज रफ्तार कार ने एक जिंदगी खत्म कर दी। बीते शाम रामगढ़ ब्लॉक के कफूडा गांव निवासी खीम सिंह नेगी (46) पुत्र मोहन सिंह नेगी घर की ओर लौट रहे थे। वह मल्ला प्यूडा गांव के समीप पहुंचे ही थे की बेकाबू कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। टक्कर मारने वाला कार चालक मौका पाकर घटनास्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने सड़क पर पड़े ग्रामीण को अस्पताल ले जाने का प्रयास किया पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना क्वारब पुलिस व मृतक के स्वजनों को भेजी गई। हादसे से स्वजनों में कोहराम मच गया है जबकि कफूडा गांव के लोग भी गमगीन है। मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठिक नहीं है‌। वहीं अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। क्वारब पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार कार चालक ने ग्रामीण को चपेट में लेने से पहले एक स्कूटी सवार को भी टक्कर मारी। चौकी प्रभारी क्वारब गोविदी टम्टा के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। वाहन चिह्नित कर लिया गया है। वाहन में चार लोग सवार बताए जा रहे हैं। इधर क्षेत्रवासियों ने मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *