🔳रोपित पौधों की सुरक्षा व देखभाल का लिया गया संकल्प
🔳विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधे भी रौपे
🔳वृहद पौधारोपण अभियान की भी तैयार की गई रणनीति
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट))))

बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत घिरोली में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत पौधरोपण किया गया। गांव के आसपास विभिन्न प्रजाति के फलदार व छायादार पौधे रोपे गए। ग्रामीणों ने रोपित पौधों की सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लिया।
शनिवार को आंगनबाड़ी केंद्र में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान हरीश चंद्र ने किया। एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी केंद्र के समीप अमरुद का पौधा रोपा गया। ग्राम प्रधान ने एक पेड़ मां के नाम पहल को शानदार बताया। जीवन में एक वृक्ष का उतना ही महत्व है जितना परिवार का। पौधों की परिवार के सदस्य की तरह देखभाल करने का आह्वान किया। ग्राम प्रधान के अनुसार बरसाती मौसम में वृहद पौधारोपण अभियान की रणनीति भी तैयार की जा रही है। बाद में गांव के आसपास भी विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे गए। गांव के बाशिंदों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी पौधरोपण अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी की। पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता दीपा देवी, सोनी, कमला, विमला आदि मौजूद रहे।