🔳 एकाएक हुई घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप
🔳 घायल महिला को उपचार के लिए पहुंचाया गया अस्पताल
🔳 मवेशियों को मार डालने के बाद अब इंसानों पर हमलावर होने लगे गुलदार
🔳 वन विभाग पर लापरवाही का आरोप
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के भड़किला गांव से सटे जंगल में घास लेने गई महिला पर घात लगाए गुलदार ने जानलेवा हमला बोल दिया। साथ गई महिला के शोर मचाने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। स्वजन व ग्रामीणों ने महिला को उपचार के लिए सीएचसी बेतालघाट पहुंचाया। महिला के हाथ में गहरा जख्म हुआ है।
गुलदारों के आक्रमक रुख अपनाने से बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आए दिन मवेशियों को मार डालने के बाद गुलदार ग्रामीणों पर हमलावर होने लगे हैं। गुरुवार शाम के वक्त भडकिला गांव की कमला देवी गांव की एक अन्य महिला के साथ समीप के जंगल में मवेशियों के लिए घास लेने रवाना हुई। दोनों महिलाएं जंगल में पहुंची ही थी की घात लगाए गुलदार ने कमला देवी पर हमला कर दिया। गुलदार के एकाएक हुए हमले से कमला जमीन पर गिर गई। दोनों के हो हल्ला करने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। घटना से दहशत फ़ैल गई। सूचना गांव में भिजवाई गई। जंगल पहुंचे स्वजनों व ग्रामीणों ने घायल महिला को गांव पहुंचाया जहां से उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने घायल महिला का उपचार किया। महिला के हाथ में गुलदार के हमले के गहरे जख्मों के निशान है। भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बोहरा के अनुसार वन विभाग से लगातार पिंजरा लगाए जाने की मांग उठाए जाने के बावजूद अनदेखी की जा रही है। खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है पर सुध नहीं ली जा रही।