🔳हलिया गांव के फल उत्पादक किसान को पहुंचा नुकसान
🔳बोल्डर के टूटने के बाद बगीचों में घुसे पत्थर
🔳विशालकाय बोल्डर के गिरने से मचा हड़कंप
🔳भाजपा नेता ने किसानों को नुकसान का मुआवजा देने की उठाई मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बारिश थमने के बाद निकली धूप में भी पहाड़ी दरकने का सिलसिला जारी रहा। रामगढ़ ब्लॉक के हली ग्राम पंचायत के हलिया तोक में पहाड़ी से गिरे विशालकाय बोल्डर से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही की कोई चपेट में नहीं आया और बड़ा हादसा टल गया। बोल्डर के टूटकर कई हिस्सों में बंटने से ग्रामीणों के फलदार पेड़ तहस नहस गए। क्षेत्रवासियों ने किसानों को नुकसान का उचित मुआवजा उपलब्ध कराने की मांग उठाई है।

मंगलवार को हलिया गांव के ठिक उपर थान देव की पहाड़ी से जोरदार धमाके के साथ विशालकाय बोल्डर गिरने लगे। पहाड़ी से आई आवाज से स्थानीय लोग सख्ते में आ गए। पहाड़ी से गिरा विशालकाय बोल्डर कई हिस्सों में टूटता हुआ आड़ू, पूलम व खुमानी के बगीचे से होता हुआ सड़क तक पहुंच गया। गनीमत रही की पत्थरों की चपेट में स्थानीय लोग नहीं आए और बड़ा हादसा टल गया। पत्थरों के गिरने का क्रम थमने के बाद ग्रामीण बगीचे में पहुंचे तो बगीचे को काफि नुकसान पहुंच चुका था। फल उत्पादक किसान नारायण दत्त तिवारी, पितांबर जोशी, दीप चंद्र, हेम चन्द्र, दुर्गा दत्त, दया किसन जोशी, सुरेश जोशी, भुवन चंद्र के आड़ू, पूलम व खुमानी के पेड़ नेस्तनाबूत हो चुके थे। भाजपा नेता नरेंद्र सिंह बिष्ट ने किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।