🔳 जंगली सूअर उपजाऊ खेतों को रौंद कर रहे बर्बाद
🔳 सब्जी उत्पादक सुनियाकोट गांव के किसान हुए मायूस
🔳 लगातार नुकसान से खेतीबाड़ी से होता जा रहा मोहभंग
🔳 खेती-बाड़ी बचाने को तारबाड़ किए जाने की उठी मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे सुनियाकोट गांव में बंदर व जंगली सूअर खेतीबाड़ी के लिए अभिशाप बन गए हैं। बंदरों का झुंड खेतों में बोए गए मटर व गोभी के बीज को चट कर जा रहे हैं जबकि जंगली सूअर खेतों को रौंद दे रहे हैं। लगातार हो रहे नुकसान से किसानों का खेती-बाड़ी से मोह भंग होता जा रहा है।
हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक का सुनियाकोट गांव सब्जी उत्पादन के क्षेत्र में विशेष पहचान रखता है। यहां की गोभी, मटर, आलू, शिमलामिर्च व अन्य सब्जियां की अल्मोड़ा, रानीखेत, हल्द्वानी, काशीपुर, दिल्ली आदि क्षेत्र में धाक है पर पिछले कुछ समय से जंगली सूअर व बंदर खेती बाड़ी चौपट करने पर आमादा है जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इन दिनों किसान ने बाजारों से महंगा बीज खरीद खेतों में मटर तथा गोभी की बुवाई की है। हाड़तोड़ मेहनत कर किसान खेतों को सींच भी रहे हैं पर रात के समय जंगलों से उतर रहे जंगली सुअरों के झुंड खेतों को बर्बाद कर दे रहे हैं वहीं दिन दोपहर बंदरों का झुंड खेतों में बोए गए बीज को चट कर जा रहा है। गांव के लोग खेतों में पहरा भी दे रहे हैं बावजूद जंगली जानवर खेतों को तहस-नहस कर दे रहे हैं। लगातार हो रहे नुकसान से काश्तकार किसान मायूस हो चुके हैं ऐसे में खेती-बाड़ी से मोह भंग भी होता जा रहा है। खेती-बाड़ी बचाने को ठोस उपाय किए जाने की लगातार मांग उठाए जाने के बावजूद सुध ना लिए जाने से किसानों में गहरी नाराजगी भी है। पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह परिहार, देव सिंह, राजू, आशा देवी, मधुली देवी, गंगा देवी, गीत देवी, नारायण सिंह, पूरन सिंह, हीरा सिंह आदि किसानों ने जंगली जानवरों व बंदरों से खेती बचाने को तारबाड़ करवाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *