🔳 दूसरे युवक के साथ पत्नी की फोटो देख पति ने किया किनारा
🔳 पत्नी को साथ न रखने की बात पर अड़ा
🔳 भवाली थाने में तहरीर दे उठाई न्यायोचित कार्रवाई की मांग
🔳 युवक पर भी लगाया जान-माल के खतरे का भी आरोप
[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]

पत्नी की फोटो दूसरे युवक के साथ फेसबुक पर वायरल होने के बाद अब पति ने पत्नी को साथ रखने से साफ मना कर दिया है। खैरना चौकी में घंटों बातचीत के बाद आखिरकार पति ने पत्नी को छोड़ने का मन बना लिया। मामले में कार्रवाई को लेकर कोतवाली भवाली में तहरीर भी दी है। चौकी प्रभारी खैरना धर्मेंद्र कुमार के अनुसार उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पिछले दिनों खैरना क्षेत्र में किराए के मकान पर रहने वाले पति पत्नी के बीच फेसबुक पर सामने आई फोटो से विवाद गहरा गया। एक युवक के फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद खड़ा हुआ विवाद पुलिस की चौखट तक भी पहुंच गया। पति ने युवक से जान-माल का खतरा होने का आरोप भी लगाया। पत्नी के मायके वालों तक को बुलवा लिया। बुधवार को एक बार फिर पति खैरना चौकी पहुंचा। पुलिस को सारे मामले की जानकारी दी साथ ही पत्नी को साथ न रखने की बात कही। पति के बाद पत्नी व फेसबुक पर फोटो पोस्ट करने वाला युवक भी चौकी पहुंच गए। चौकी में भी तीनों में बहस हो गई। पुलिस ने बामुश्किल मामला शांत करवाया। पुलिस ने काफि समझाने का प्रयास किया पर पति दो बच्चों को अपने साथ रखने तथा पत्नी को साथ न रखने की बात पर अड़ा रहा। देर शाम पति ने कोतवाली भवाली में तहरीर सौप मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देश के बाद जांच उपरांत नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इधर मामले पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।