🔳 लोक संस्कृति दिवस के रुप में मनाई गई जंयती
🔳 जीजीआइसी बेतालघाट व जीआइसी नौगांव में हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
🔳 विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित
🔳 विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
ब्लॉक मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बेतालघाट में उत्तराखंड आंदोलन के प्रेरणास्रोत इंद्रमणि बडोनी की जयंती लोक संस्कृति दिवस के रुप में मनाई गई। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।भाषण प्रतियोगिता में विद्यालय की विद्या पिटारी विजेता बनी जबकि ऐंपण में जीआइसी तल्ली सेठी की अनीता ने शानदार कला का प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी धूम मची रही।
मंगलवार को विद्यालय परिसर में प्रधानाचार्य भारती आर्या व विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुरेश चंद्र ने इंद्रमणि बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रधानाचार्य ने इंद्रमणि बडोनी की जीवन पर प्रकाश डाल उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। भाषण प्रतियोगिता में जीजीआईसी बेतालघाट की विद्या, भाषण में तल्ली सेठी की प्रभा, ऐंपण में जीआइसी की ही अनीता, लोकगीत में जीजीआईसी बेतालघाट की ऊषा विजेता बनी जबकि लोकनृत्य में जीआइसी जीतुवापीपल की मनीषा ने बाजी मारी। विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। कौशलम कार्यक्रम के ग्रैंड फिनाले में नवीं से बारहवीं कक्षा की छात्राओं ने स्वरोजगार की भावना विकसित करने को स्टाल लगाए। कार्यक्रम का संचालन मिनाक्षी जोशी ने किया। इस दौरान राजकुमार भंडारी, कौशल गुणवंत, रेखा गढ़िया, पूजा नेगी, भारती, शालू, कविता आदि मौजूद रहे। इधर अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे जीआइसी नौगांव में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों को इंद्रमणि बडोनी के जीवन पर विस्तार से जानकारी दी। यहां डा. ललित चंद पाठक, दिनेश चंद्र, मोहन सिंह, दीप चंद्र, प्रदीप कुमार वर्मा, जितेंद्र सिंह, हेमलता बोरा, गीतांजलि तिवारी, दीपा, कुंवर पपनै ने सहयोग किया।