🔳 जावा खैरावा गांव में पुण्यतिथि पर याद किए गए डा. भीम राव आंबेडकर
🔳 आंबेडकर समिति के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम
🔳 प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के जावा खैरावा गांव में आंबेडकर समिति के तत्वावधान में हुए कार्यक्रम में संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीम राम आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि पर संविधान निर्माता के आदर्शों को आत्मसात करने तथा पदचिन्हों पर चलने का आह्वान किया गया। वक्ताओं ने कहा की डा. भीम राव आंबेडकर के कार्यों से ही समाज के गरीब तबके को भी कई अहम अधिकार प्राप्त हुए।
शुक्रवार को जावा खैरावा गांव में हुए कार्यक्रम में डा. भीम राव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रम हुए। संविधान निर्माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। आंबेडकर समिति अध्यक्ष प्रेम सागर ने कहा की संविधान निर्माता डा. भीम राव आंबेडकर ने देश व समाज के लिए की महत्वपूर्ण कार्य किए। उनके कार्यों से गरीब तबके को भी समाज में कई अहम अधिकार प्राप्त हुए। कांग्रेस अनुसुचित मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन चंद्र आर्या ने कहा की डा. भीम राव आंबेडकर के कार्यों से देश का नाम विदेशों में भी आगे बढ़ा। इस दौरान महेंद्र कुमार, प्रकाश चंद्र, बची राम, बालकृष्ण, हरीश चंद्र, भुवन चंद्र, भूपाल, भारत, हरीश कुमार आदि मौजूद रहे।