🔳 शहीदी दिवस के रुप में मनाई गई दसवीं पुण्य तिथि
🔳 बेतालघाट स्थित महाविद्यालय सभागार में हुआ कार्यक्रम
🔳 बहुउद्देशीय शिविर में क्षेत्रवासियों ने उठाई तमाम समस्याएं
🔳 विधायक ने अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के दिए निर्देश
🔳 लोनिवि व जल जीवन मिशन के अधिकारी शिविर से रहे गायब
🔳 बाल विकास विभाग ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]

शहीद खेम चंद्र डौर्बी महाविद्यालय बेतालघाट में शहीद (सेना मेडल) खेम चंद्र डौर्बी की दसवीं पुण्य तिथि शहीदी दिवस के रुप में मनाई गई। शहीद को श्रद्धांजलि दे श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। वक्ताओं ने जांबाज के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया। विधायक सरिता आर्या ने शहीद स्मारक में शहीद की प्रतिमा स्थापित किए जाने को विधायक निधि से दो लाख रुपये देने की घोषणा की। बहुउद्देशीय शिविर में समस्याओं के समाधान के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए।
शुक्रवार को महाविद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम में विधायक सरिता आर्या ने शहीद खेम चंद्र डौर्बी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। शहीद के पिता लीलाधर डौर्बी, माता भवानी देवी, भाई रंजन डोर्बी व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। विधायक सरिता आर्या ने कहा की पूरे देश को बलिदानी सपूत पर गर्व है। विधायक ने शहीद स्मारक में शहीद की प्रतिमा स्थापित किए जाने को दो लाख रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता तारा भंडारी ने किया। शहीदी दिवस पर लगे बहुउद्देशीय शिविर में आसपास के गांवों से पहुंचे ग्रामीणों ने बिजली, पानी, सड़क, पेंशन आदि के मुद्दे उठाए। विधायक ने विभागीय अधिकारियों को तय समय पर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। साफ कहा की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिलीप सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग व जल जीवन मिशन के अधिकारियों की शिविर में गैरमौजूदगी पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया की सूदूर गांवों से लोग शिविर में पहुंच गए पर अधिकारीयों ने शहीदी दिवस पर लगे शिविर में पहुंचने की जहमत नहीं उठाई। इस दौरान महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डा. जयती दीक्षित, तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी, चंपा जलाल, प्रताप बोहरा, पंकज जोशी, हरीश पांडे, संजय बोहरा, किर्ति बल्लभ जोशी, लक्ष्मी भंडारी, रितु तिवारी, कैलाश पंत, शेखर फुलारा आदि मौजूद रहे।

बाल विकास विभाग ने दी विभागीय योजनाओं की जानकारी

बहुउद्देशीय शिविर में बाल विकास विभाग बेतालघाट ने पोषण माह व विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाकर पोषण व विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। विधायक सरिता आर्या ने विभागीय स्टॉल पर पोषण व विभागीय योजनाओं की जानकारी ली।मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना के तहत दो पात्र लाभार्थियों को किट प्रदान की गई। मोटे अनाज, पौष्टिक खाद्य पदार्थ की स्टॉल के द्वारा लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई शिविर में बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता सक्सेना सुपरवाइजर चंपा नेगी, सुपरवाइजर बीना रावत, सुपरवाइजर पुष्पा पांडे भगवती, प्रेमा जोशी, कमला, मंजू बिष्ट, गीता, किरन, कुंती, मीना, उमा, सुनीता, जया भंडारी, चंपा, सरस्वती आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *