🔳 खैरना पुलिस की टीम ने चलाया विशेष चैकिंग अभियान
🔳 आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज
🔳 चौकी प्रभारी बोले – शराब तस्करी पर कसा जाएगा सख्ती से अंकुश
[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अवैध शराब तस्करों पर शिकंजा कसने को खैरना पुलिस की टीम विशेष अभियान शुरु कर दिया है। पुलिस टीम ने गंगोरी गांव निवासी शराब तस्कर से 76 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की। आरोपित के खिलाफ कोतवाली भवाली में आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गुरुवार को खैरना पुलिस की टीम ने चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह मेहरा की अगुवाई में विशेष अभियान चलाया। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर अभियान के दौरान गंगोरी (सुयालबाडी) निवासी संतोष कुमार के पास से 76 पव्वे अवैध देशी मसालेदार शराब बरामद की। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। चौकी प्रभारी के अनुसार आरोपित से पूछताछ की जा रही है साथ ही तस्करों का नेटवर्क भी खंगाला जा रहा है। अभियान आगे भी जारी रहेगा। साफ कहा की शराब तस्करी पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा। इस दौरान राजेंद्र सती, दर्शन चौधरी, जगदीश धामी आदि मौजूद रहे।