🔳 छठी कक्षा के लिए जनपद के 11 केंद्रों में हुई परीक्षा
🔳 3115 पंजीकृत विद्यार्थीयों में से 580 रहे अनुपस्थित
🔳 सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई परीक्षा
🔳 जीआइसी धानाचुली में सबसे ज्यादा 143 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा जनपद के सभी 11 केंद्रों में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। परीक्षा के लिए पंजीकृत 3115 परीक्षार्थियों में से 2515 विद्यार्थी परीक्षा देने परीक्षा केंद्रों में पहुंचे। विभिन्न केंद्रों में 580 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहे। प्राचार्य पीसी उपाध्याय के अनुसार सभी केंद्रों में कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा करवाई गई।
शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की छठी कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरु हुई। दो बजे तक हुई परीक्षा में एपी हिंदू इंटर कॉलेज रामनगर में बने केंद्र में 398 में से 338 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जबकि 60 नौनिहाल अनुपस्थित रहे। कोटाबाग ब्लॉक के जीआइसी कोटाबाग में 240 में से 219 ने परीक्षा दी जबकि 21 विद्यार्थी गैरहाजिर रहे। जीआइसी कालाढूंगी में 176 में से 142, जीआइसी रामगढ़ में 230 में से 185, जीआइसी भीमताल 274 में 234, जीआइसी बेतालघाट 181 में 148, जीआइसी धानाचूली में 337 में 194, जीआइसी ओखलकांडा 159 में 125 विद्यार्थीयों ने परीक्षा दी। जबकि 34 विद्यार्थी अनुपस्थिति रहे। खालसा बालिका इंटर कॉलेज में 384 में से 332 ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। 52 छात्र अनुपस्थिति रहे। एचएन इंटर कॉलेज हल्द्वानी में पंजीकृत 352 विद्यार्थियों में से 280 विद्यार्थी परीक्षा देने पहुंचे 72 छात्र अनुपस्थित रहे। जेएनवी गंगरकोट (सुयालबाड़ी) के प्राचार्य पीसी उपाध्याय के अनुसार जनपद के अलग अलग विद्यालयों में बनाए गए सभी 11 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।