🔳 लगातार बढ़ते उफान से मची चीख पुकार
🔳 एसडीआरएफ व एनडीआरएफ ने चलाया विशेष रेस्क्यू अभियान
🔳 चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बचा ली गई सभी जिंदगियां
🔳 रामगढ़ ब्लॉक के झूतिया क्षेत्र का मामला
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]

रामगढ़ ब्लॉक के झूतिया गांव में बरसाती नाले के रुख बदल लेने से गांव के बाशिंदे मुसीबत में फंस गए। ग्रामीणों के फंसने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने चार घंटे तक रेस्क्यू चला करीब 18 लोगों की जिंदगी बचा ली। रेस्क्यू किए गए लोगों में दस पुरुष, सात महिलाएं व एक बच्चा शामिल रहा। आपदा प्रभावितों को समीप ही विद्यालय में पहुंचाया गया।
लगातार हुई मूसलाधार बारिश से पहाड़ों में नदी नाले उफान में आ गए। जगह जगह भूस्खलन से मोटर मार्गों पर आवाजाही ठप हो गई। तल्ला रामगढ़ के झूतिया क्षेत्र में आबादी के समीप बहने वाले बरसाती नाले के उफान में आकर रुख बदलने व बहाव आबादी की ओर होने से हड़कंप मच गया। लोगों ने नाले को पार करने की कोशिश की पर लगातार बढ़ते जा रहे बहाव से ग्रामीणों का हौसला टूट गया। ग्राम प्रधान सुरेश मेर ने बढ़ते खतरे को देख मामले की सूचना प्रशासन व एसडीआरएफ छड़ा ईकाई को दी। सूचना पर हरकत में आई एसडीआरएफ छड़ा ईकाई व नैनीताल जिला मुख्यालय से एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई। रास्तों में जगह जगह मलबा आने से टीमों को मौके पर पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गांव पहुंचकर एसडीआरएफ छड़ा ईकाई के प्रभारी राजेश जोशी की अगुवाई में रेस्क्यू अभियान शुरु किया गया। रोप के सहारे एक एक कर करीब 18 लोगों को उफनते नाले से बचाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। करीब चार घंटे तक चले अभियान के बाद दस पुरुष, सात महिलाएं व एक बच्चे को समीपवर्ती विद्यालय में पहुंचाया गया। गांव के लोगों को सुरक्षित निकालने पर ग्राम प्रधान सुरेश मेर ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान संतोष सिंह, नवीन कुंवर, प्रेम सिंह, जगमोहन सिंह, गणेश मेहरा, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *