🔳 अंधेरे में डूबे रहे स्टेट हाइवे से सटे दर्जनों गांव
🔳 बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों की पढ़ाई हुई प्रभावित
🔳 व्यापारियों का दुकानों में फ्रिज में रखा सामान हुआ खराब
🔳 सुबह के समय आपूर्ति सुचारु होने के बाद उपभोक्ताओं ने ली राहत की सांस
[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे से सटे तमाम गांवों में बारह घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से ढाई हजार से अधिक उपभोक्ता परेशान रहे। रात भर गांव अंधेरे में डूबे रहे। सुबह आपूर्ति बाहल होने के बाद उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। बिजली गुल रहने से व्यापारियों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा। एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार तकनीकी खराबी आने से आपूर्ति प्रभावित हुई।
स्टेट हाईवे से सटे बजोल, बमस्यू, तिपोला,बजीना, कुलनाखेत, कनार, घिगारी, डौरब समेत तमाम गांवों में बीते बुधवार रात तकरीबन आठ बजे के आसपास विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। आपूर्ति प्रभावित हो जाने से बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उम्मीद थी की कुछ देर बाद आपूर्ति सुचारु कर दी जाएगी पर रात भर बत्ती गुल रही। व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा। दुकानों में फ्रिज में रखा काफि सामान खराब हो गया। विद्युत आपूर्ति ठप रहने का खामियाजा होटल व्यवसायियों को भी भुगतना पड़ा। गुरुवार सुबह आठ बजे के आसपास बामुश्किल आपूर्ति सुचारु हुई तब जाकर उपभोक्ताओं ने राहत की सांस ली। विद्युत विभाग के एसडीओ आयुष चौहान के अनुसार लाइन में तकनीकी खराबी के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई। तकनीकी समस्या को दूर कर आपूर्ति सुचारु कर दी गई।