🔳 घायलों के लिए वाहन उपलब्ध न होने का मामला पकड़ा तूल
🔳 सड़क से खाई की पलटे युवकों को उपचार के लिए पहुंचाया गया था सुयालबाड़ी अस्पताल
🔳 108 सेवा का वाहन खराब होने पर दूसरा वाहन बुक कराकर घायलों को पहुंचाया गया हायर सेंटर
🔳 अगले दो दिन और करना पड़ेगा 108 सेवा के वाहन का इंतजार
🔳 प्रबंधन के जिला प्रभारी ने दिया वाहन में तकनीकी खराबी का हवाला
[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाडी में समीपवर्ती गांव के घायल युवकों को हायर सेंटर ले जाने को आपातकालीन 108 सेवा के उपलब्ध न हो पाने का मामला तूल पकड़ गया है। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने प्रबंधन के लापरवाह रवैए भी गहरी नाराजगी जताई है। आरोप लगाया की सरकार से 108 प्रबंधन को भारी बजट उपलब्ध कराया जा रहा पर जरुरत के समय वाहन उपलब्ध ही नहीं हो रहा। प्रबंधन के जिला प्रभारी सीपी टम्टा के अनुसार दो दिन बाद वाहन सीएचसी में उपलब्ध करा दिया जाएगा।
रामगढ़ ब्लॉक के बसगांव निवासी दो युवकों के बीते रात सड़क से असंतुलित होकर गिरने से गंभीर रुप से घायल हो जाने के बाद स्थानीय लोग दोनो युवकों को उपचार के लिए सीएचसी सुयालबाडी पहुंचे। चिकित्सकों ने दोनों का प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया पर सीएचसी में तैनात 108 सेवा की एंबुलेंस के खराब होने व बीते तीन दिनों से हल्द्वानी में खड़े होने की सूचना पर स्वजन दो घायल युवकों को दूसरा वाहन बुक कर हल्द्वानी ले जाने को मजबूर हो गए। घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने समय पर सेवा का लाभ न मिलने पर नाराजगी भी जताई। अव्यवस्था से नाराज ग्राम प्रधान सिरसा इंदु जीना, व्यापारी नेता कुबेर सिंह, गोपाल सिंह कनवाल ने भी 108 सेवा की बदइंतजामी पर रोष जताया है। आरोप लगाया की सरकार से समुचित बजट मिलने के बावजूद ठिक समय पर सेवा का लाभ गांव के बाशिंदों को नहीं मिल रहा। पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने मामले में उचित कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। इधर 108 प्रबंधन के जिला प्रभारी सीपी टम्टा के अनुसार वाहन में तकनीकी खराबी के कारण वाहन उपलब्ध नहीं है। तकनीकी खराबी दूर होते ही अगले दो दिनों के भीतर वाहन सीएचसी में उपलब्ध करा दिया जाएगा।