🔳 आसपास के गांवों के सैकड़ों भक्तों ने किया भंडारे का प्रसाद ग्रहण
🔳 क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि को हुई प्रार्थना
🔳 बेतालघाट स्थित हनुमान मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हुआ पारायण
🔳 भजन कीर्तन व भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से समूचा माहौल गुंजायमान
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट स्थित हनुमान मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद लगे भंडारे के साथ पारायण हो गया। क्षेत्र के सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की गई। भंडारे में आसपास के गांवों से पहुंचे सैकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। भजन कीर्तन व भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों से कोसी घाटी का माहौल भक्तिमय हो उठा।
जीवनदायिनी कोसी नदी के तट पर स्थित हनुमान मंदिर में ब्रह्मलीन मंहत दिगंबर लाल गिरी की पुण्यतिथि पर सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा में रोजाना की तरह धर्माचार्यों ने विधी विधान से यजमान कमल बुधोडी, शिव सिंह, बालम मेहरा आदि से धार्मिक अनुष्ठान पूरे कराए। कथा व्यास मंगला माधुरी ने कहा की संसार के कण कण में भगवान विराजमान हैं। यदि सच्चे मन से ईश्वर की भक्ति की जाए तो भक्तों के कष्टों को दूर करने को भगवान स्वयं चले आते हैं। मंहत रविशंकर की देखरेख में विशेष मंत्रोच्चार के साथ हवन, पूर्णाहुति व महाआरती के बाद भंडारा लगा। आसपास के तिवाड़ी गांव, घंघरेठी, दाडिमा, मल्ली पाली, बेतालघाट, सेठी, अमेल, हल्सों, ओडाबास्कोट, ऊंचाकोट, आमबाडी समेत तमाम गांवों से पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर में पहुंच भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। देर शाम तक भजन कीर्तनों का दौर जारी रहा। भगवान श्रीकृष्ण व बजरंग बली के जयकारों से कोसी घाटी का माहौल गुंजायमान हो उठा। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष बालम सिंह बोहरा, तारा सिंह भंडारी, दिलीप सिंह नेगी, प्रताप बोहरा, भुवन सिंह नेगी, राजू, ललित तिवाड़ी, प्रेम जोशी, आंनद सिंह रावत, ललित रेखाडी, संदीप भंडारी, मनोज महरा, जगत सिंह बिष्ट आदि व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।