🔳 मोटर मार्ग से सटी पहाड़ी पर खदान कर निकाले जा रहे पत्थर
🔳 जगह जगह लगे पत्थरों के ढेर कर रहे हकीकत बयां
🔳 वन क्षेत्राधिकारी बोले – पहाड़ी को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाला शहीद संजय सिंह बिष्ट हली हरतपा मोटर मार्ग पहले ही बदहाली पर आंसू बहा रहा है वहीं अब मोटर मार्ग पर पत्थर तस्करी जोर पकड़ गई है। मोटर मार्ग पर जगह जगह लगे पत्थरों के ढेर तस्करी की हकीकत बयां कर रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के अनुसार छापेमारी अभियान चलाकर पहाड़ी को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मां भारती की आन बान शान में अपना सर्वोच्च न्यौछावर कर देने वाले शहीद जांबाज संजय सिंह बिष्ट के पैतृक गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर अफसरों की अनदेखी भारी पड़ रही है। 1.16 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट उपलब्ध होने के बावजूद मोटर मार्ग खस्ताहाल पड़ा है। डामरीकरण के अभाव में आवाजाही खतरनाक हो चुकी है तो वहीं अब मोटर मार्ग से सटी पहाड़ी पर जगह जगह खदान कर दिए जाने से मोटर मार्ग के अस्तित्व पर भी संकट मंडराने लगा है। मोटर मार्ग पर जगह जगह लगे पत्थरों के ढेर खदान की हकीकत बयां कर रहे हैं। मोटर मार्ग से सटी पहाड़ी पर खदान से भविष्य में क्वारब जैसे हालात पैदा होने का अंदेशा भी बड़ गया है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद जिम्मेदार सुध लेने की जहमत नहीं उठा रहे। वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी के अनुसार जल्द छापेमारी अभियान चलाकर खदान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।