🔳 रानीखेत स्थित भारतीय सेना के वार मैमोरियल का किया भ्रमण
🔳 बिनसर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि को की प्रार्थना
🔳 गोल्फ कोर्स का भ्रमण कर देखा पर्यटन नगरी का सौंदर्य
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
राष्ट्रीय अविष्कार अभियान (आरएए) के तहत अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के दल ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान रानीखेत स्थित गोल्फ़ कोर्स, वार मैमोरियल व म्यूजियम का भ्रमण किया। विद्यार्थियों के दल ने बिनसर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख, शांति व समृद्धि को विशेष प्रार्थना की।
अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बेतालघाट के नवीं तथा बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के दल को प्रधानाचार्य दीप चंद्र त्रिपाठी व राजकुमार भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रानीखेत पहुंचे विद्यार्थियों के दल ने भारतीय सेना के वार मैमोरियल का भ्रमण कर पूर्व में हुए युद्धों का भविष्य जाना। मां भारती की आन, बान, शान की रक्षा को प्राण न्यौछावर करने वाले वीर शहीदों के पराक्रम में जानकारी जुटाई। विद्यार्थियों के दल ने सुप्रसिद्ध गोल्फ कोर्स व म्यूजियम देखा। बाद में विद्यार्थियों ने बिनसर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। विद्यार्थियों ने भ्रमण कार्यक्रम को सुखद व ज्ञानवर्धक बताया। इस दौरान सत्यदेव, राजपाल सिंह नेगी, मोहन लाल, संजय कर्मीयाल, संजय शर्मा, अमिता जोशी, भानु जोशी आदि मौजूद रहे।