🔳 कड़ाके की ठंड में नदी से लकड़ियां इकठ्ठा कर आग तापने को मजबूर हो चुके हैं लोग
🔳 तीखी नजर समाचार पोर्टल ने प्रमुखता से उठाया मुद्दा
🔳 व्यवस्था होने पर टैक्सी यूनियन व व्यापारीयों ने कहा थैंक्यू तीखी नजर
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना चौराहे पर ठंड से बचाव को सरकारी अलाव का इंतजार कर रहे लोगों को आखिरकार राहत मिल गई है। प्रशासन ने खैरना चौराहे में अलाव के लकड़ियां उपलब्ध करा दी है। टैक्सी यूनियन व व्यापारियों के अनुसार अलाव के लिए लकड़ियां उपलब्ध होने से अब लोगों को राहत मिल सकेगी।
कड़ाके की ठंड के बावजूद खैरना चौराहे पर अलाव की व्यवस्था न होने से वाहन चालकों, व्यापारियों के साथ ही यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुनवाई नहीं हो सकी। मजबूरी में टैक्सी यूनियन से जुड़े सदस्य कोसी नदी क्षेत्र से लकड़ियां व दुकानदारों से फलों की पेटियां मांगकर जलाने को मजबूर हो गए। लगातार अनदेखी व उपेक्षा से क्षेत्रवासियों ने नाराजगी भी जताई। बीते बुधवार को तीखी नजर समाचार पोर्टल ने जनहित से जुड़े मुद्दे को जोरदार ढंग से उठाकर समाचार प्रकाशित किया। समाचार प्रकाशित होते ही हरकत में आए प्रशासन ने गुरुवार को खैरना चौराहे पर अलाव के लिए लकड़ियां उपलब्ध करा दी है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष प्रताप सिंह गौणी के अनुसार शाम को प्रशासन ने लकड़ियां उपलब्ध करा लोगों को राहत दी है। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह नेगी, गोपाल सिंह आदि प्रमुखता से समाचार प्रकाशित करने पर तीखी नजर समाचार पोर्टल को थैंक्यू कहा है। श्री कैंची धाम तहसील के तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार बाजार क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर अलाव जलवा दिए गए हैं।